पानीपत में खेत जोत रहे किसान की रोटावेटर में फंसने से मौत

0
288
Panipat News/Farmer dies after getting stuck in rotavator in Panipat
Panipat News/Farmer dies after getting stuck in rotavator in Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला के मतलौडा क्षेत्र के गांव वेसर में मंगलवार सुबह खेतों में काम कर रहा एक किसान संदिग्ध हालात में रोटावेटर में फंस गया, जिससे उसके शरीर के कई हिस्से हो गए। हादसे के समय पड़ोस के खेतों में काम कर रहे किसान जब तक दौड़ते हुए आए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

रोटावेटर को चेक करने ट्रैक्टर से उतरा था राजेश 

जानकारी मुताबिक वेसर गांव के लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह राजेश (40) अपना खेत जोत रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर के पीछे बंधे रोटावेटर से अचानक कुछ आवाज आने लगी तो राजेश ने ट्रैक्टर रोक दिया। वह रोटावेटर को चेक करने ट्रैक्टर से उतरा। जब राजेश रोटावेटर के पास बैठकर आवाज सुनने की कोशिश कर रहा था, उसी समय उसके कपड़े का एक हिस्सा रोटावेटर में फंस गया और देखते ही देखते रोटावेटर ने उसे अंदर खींच लिया। रोटावेटर की तेज स्पीड में राजेश का शरीर बुरी तरह फंस गया और बॉडी के कई हिस्से हो गए।

परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल

वहीं जिस समय राजेश के साथ यह हादसा हुआ, उस समय आसपास के खेतों में कई किसान काम कर रहे थे। कुछ लोग राजेश के खेत में भी खड़े थे। हादसे के तुरंत बाद यह लोग मदद के लिए दौड़े और रोटावेटर को बंद किया। हालांकि तब तक राजेश का शरीर बुरी तरह कट चुका था। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद राजेश के शरीर को रोटावेटर से निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। खेतों में मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी राजेश के परिवार को दी तो घर में चीख-पुकार मच गई। वेसर गांव में रहने वाले नरेश ने बताया कि राजेश खेतीबाड़ी करता था। इसके अलावा वह ट्रैक्टर और रोटावेटर से किराए पर बाकी लोगों के खेत भी जोतता था। राजेश की मौत से परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।