Panipat News : विलोवुड केमिकल्स लिमिटेड कंपनी के स्थापना दिवस पर किसान जागरूकता शिविरों का आयोजन

0
524
Farmer awareness camps organized on the foundation day of Willowood Chemicals Limited Company

(Panipat News) पानीपत। आकृषि जगत की जानी मानी कंपनी विलोवुड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा उसके स्थापना दिवस पर हरियाणा के विभिन्न जिलों में पार्थेनियम (कांग्रेस घास) जागरूकता अभियान चलाए।
जिसमें लगभग बीस से ज्यादा किसान शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें तकरीबन हजारों किसानों ने भाग लिया। इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य “जानों समझो बचो और बचाओ” के तहत कांग्रेस घास के उन्मूलन के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

विशेषज्ञों के अनुसार कांग्रेस घास के दुष्प्रभाव पर्यावरण के सभी घटकों के ऊपर है जैसे मनुष्य, पशु, कृषि एवं पर्यावरण इत्यादि। इस जागरूकता अभियान के दौरान हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में कंपनी के सभी उच्च पदाधिकारी मौजूद रहें। कंपनी के सीनियर जोनल मैनेजर ध्वज बालियान, जोनल डेवलेपमेंट मैनेजर श्री संजय चौधरी, रीजनल मैनेजर श्री रमेश यादव, श्री अशोक मेहता और डेवलपमेंट मैनेजर मनोज चौधरी व सुधीर राणा ने कांग्रेस घास के उन्मूलन को लेकर किसानों के समक्ष अपने विचार रखे और इस मुहिम में किसानों से कंधे से कंधा मिलाकर चलने की अपील की।

यह भी पढ़ें : Rewari News : साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष का किया अभिनंदन