आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में गुरुवार को बीसीए डिपार्टमेंट के द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया, जिसका थीम था “बॉलीवुड”। यह कार्यक्रम डॉ. रंजूऔर प्रो. नीतू भाटिया के संयोजन में किया गया।  जिसकी शुरुआत में कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग और उप प्राचार्या डॉ मधु शर्मा के द्वारा लैंप लाइटिंग करके सरस्वती मां का आह्वान किया गया। उसके बाद बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुति डांस, शायरी, मिमिक्री और गायन द्वारा दिखाई। विद्यार्थियों द्वारा इस प्रोग्राम में अलग-अलग गेम भी प्रस्तुत की गई जिसमें पेपर डांस और साड़ी वियर और चोटी बनाना जैसे गेम्स करवाई गई।

 

Panipat News/Farewell party organized by BCA department in IB PG College

फेयरवेल पार्टी मे डॉक्टर रंजू और प्रोफेसर नीतू भाटिया का मुख्य योगदान रहा

मंच संचालन बीसीए के विद्यार्थी रोहित कुमार, रोबिन और अमित द्वारा किया गया। इस प्रोग्राम में बीसीए फाइनल की विद्यार्थी लाक्षी को मिस हवा हवाई, विकास को मिस्टर शहंशाह और तमन्ना को मिस खूबसूरत, विजय को मिस्टर परफेक्शनिस्ट और साक्षी को मिस क्वीन, दीपक को किंग खान अवार्ड मिला। इस फेयरवेल पार्टी मे डॉक्टर रंजू और प्रोफेसर नीतू भाटिया का मुख्य योगदान रहा। इस प्रोग्राम में प्रो. पीके नरूला, डॉ किरण मदान, डॉ. सीमा, डॉ. शर्मिला यादव, प्रो. अंजली गुप्ता, प्रो. विनय भारती प्रोफेसर दीप्ति, प्रो. मनीष, प्रो. सुमन मालिक, प्रोफेसर मनीष और प्रो. मोहित आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन