Aaj Samaj (आज समाज), Farewell Party at Geeta Degree College,पानीपत : गीता डिग्री कॉलेज शेरा में फेयरवेल पार्टी का अयोजन किया गया। फेयरवेल पार्टी का प्रारंभ गीता पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल महावीर कौशिक और प्रधान धर्मपाल कौशिक ने सरवस्ती वंदना के साथ दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ममता शर्मा, डायरेक्टर राकेश शर्मा और कॉलेज के सभी स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जिसमें  डांस, सिंगिंग और गेम्स में छात्राओं ने हिस्सा लिया। फेयरवेल पार्टी में मिस फेयरवेल कोमल, मिस्टर फेयरवेल अंशुल मान, मिस पर्सनालिटी प्रिय संधू , मिस इनोसेंट निशा रही। सभी स्टूडेंट्स ने पार्टी में हिस्सा लिया और आनंद लिया।