Farewell Function : आई बी कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन 

0
501
Panipat News/Farewell function organized in IB College
Panipat News/Farewell function organized in IB College
Aaj Samaj (आज समाज),Farewell Function ,पानीपत: आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कला संकाय की विदाई समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ प्राचार्य डॉ. अजय कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।  बीए द्वितीय वर्ष के छात्र बिट्टू में कृष्ण अवतार पर अपना मंगलाचरण नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मोहित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत युगल नृत्य, ट्रिओ नृत्य, सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विद्यार्थियों ने इस आयोजन में भिन्न-भिन्न गतिविधियों में भाग लेकर कार्यक्रम में रोचकता बनाने के राखी। रैम्प वाल्क, प्रश्नोत्तरी, बैलून गेम, पेपर डांस आदि में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।

प्राची मिस फेयरवेल और मनीष मिस्टर फेयरवेल

इस विदाई समारोह में प्राची बी.ए. तृतीय मिस फेयरवेल और मनीष मिस्टर फेयरवेल का खिताब हासिल हुआ। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि वर्तमान समय बहुमुखी प्रतिभा का है ऐसी यादें जीवन पर्यन्त हमारे जीवनोपयोगी होती है। विद्यार्थियों ने अपने महाविद्यालय की शिक्षण पद्धति, शिक्षकों के सहयोग एवं सभी सुविधाओं को दिल से सराहा एवं इस कॉलेज में प्रवेश लेकर उन्होंने अपने आपको सौभाग्यशाली माना क्योंकि इस महाविद्यालय से उन्होंने मानवीय मूल्यों को सीखा जिससे वे अपने जीवन को अधिक सार्थक बना पाएंगे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. शर्मिला यादव के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में सभी टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ  ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। रिया और आंचल ने मंच का संचालन किया।