Aaj Samaj, (आज समाज),Mr Farewell to Pushpendra and Miss Farewell to Sakshi, पानीपत : आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विभाग द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इस उपलक्ष में सभी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को बधाई दी। इस समारोह में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करवाए गए जैसे रैंप वॉक, सोलो डांस, ग्रुप डांस आदि एवं विभिन्न प्रकार के टाइटल दिए गए। इसके तहत पुष्पेंद्र को मिस्टर फेयरवेल एवं साक्षी को मिस फेयरवेल की उपलब्धि दी गई। इसके अलावा अंशुल को मिस्टर जेवल जसलीन को मिस जेवल का टाइटल मेला। इस समारोह के तहत वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बलकार सिंह, प्रणाली शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. गीतांजलि धवन, रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ.अनिल वर्मा, भौतिकी की विभागाध्यक्ष डॉ. शिखा गर्ग, प्रो. सुचेता, प्रो. कोमल, प्रो. ललिता, प्रो. नवदीप मौजूद रहे।