Farewell Ceremony : आर्य स्नातकोत्तर महाविद्याल में बीएससी विभाग द्वारा विदाई समारोह का आयोजन

0
505
Panipat News/Farewell function organized by BSC Department in Arya PG College
Panipat News/Farewell function organized by BSC Department in Arya PG College
Aaj Samaj, (आज समाज),Farewell Ceremony, पानीपत : आर्य स्नातकोत्तर महाविद्याल में रसायन विभाग के तत्वाधान में बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन करवाया गया। इसमें विद्यार्थियों द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इस उपलक्ष में सभी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को बधाई दी। मिस फेयरवेल का खिताब निकिता ने जीता, मिस्टर फेयरवेल को प्रवेज को चुना गया। रेंप वाक का खिताब संजीव एवं ज्योति ने जीता। मिस्टर पर्सनालिटी का खिताब आयुष ने जीता, मिस पर्सनालिटी साक्षी को चुना गया। पर्ल ऑफ द इवनिंग दिव्या रहे तो वही स्टार ऑफ द इवनिंग श्रुति रही। बेस्ट परफॉर्मेंस का खिताब सरिता एवं साक्षी को मिला। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार, श्रीमती सुदेश, डॉ. सत्य श्री जांगड़ा, मिस साक्षी, मिस वंदना, डॉ. शिव नारायण, निशा आदि मौजूद रहे।