विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन 

0
339
Panipat News/Farewell function organized at Victor Public Senior Secondary School
Panipat News/Farewell function organized at Victor Public Senior Secondary School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल  में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बारहवीं कक्षा की छात्रा राखी ने भाषण दिया। आकांक्षा एंड ग्रुप ने तेरा यार बोलदा गाने पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। चिराग एंड ग्रुप ने मस्तों का झुंड गाने पर शानदार डांस किया। जाह्नवी ने बहुत सारे अध्यापकों की पढ़ाने की शैली का अपने अभिनय से वर्णन किया। समीर ने कुलदीप सर का अभिनय करके सभी की वाहवाही लूटी।

विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया

प्रवक्ता बलकार सिंह ने फेयरवेल के महत्व को बताया। इस मौके पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। गुरसेवक ने मानं परया गाना गाकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया।हिमांशु कपूर को मिस्टर फेयरवेल व चारु को मिस फेयरवेल का ख़िताब दिया गया। मैनेजर विक्रम गांधी ने सभी विद्यार्थियों को उनके अच्छे भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए। मंच का संचालन तमन्ना व ज्यन्तिका ने किया। इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टाफ़ मौजूद रहा।