Farewell Function Organized At IB PG College : आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणित विभाग द्वारा विदाई समारोह का आयोजन

0
174
Panipat News/Farewell function organized at IB PG College
Panipat News/Farewell function organized at IB PG College

Aaj Samaj (आज समाज),Farewell function organized at IB PG College, पानीपत :  द्वितीय व बी.एस.सी. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गर्ग ने कहा कि विदाई समारोह विद्यार्थियों के लिए एक भावुक पल होता है। उन्होंने यह भी कहा कि अब इन विद्यार्थियों को आगे भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए बुलंदियों को छूना है तथा अपने महाविद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना है। महाविद्यालय की उप प्राचार्या रंजना शर्मा ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। गणित विभागाध्यक्षा डॉ. अर्पणा गर्ग ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों  ने इस आयोजन में भिन्न-भिन्न गतिविधियों जैसे नृत्य, गायन आदि में भाग लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसके साथ ही रैम्प वॉक, गेम्स आदि में भी विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।

छात्र भारत ने मिस्टर फेयरवेल और छात्रा  सिमरन ने मिस फेयरवेल

इस विदाई समारोह में बीएससी तृतीय वर्ष से छात्र भारत ने मिस्टर फेयरवेल और छात्रा सिमरन ने मिस फेयरवेल, अश्विनी गुप्ता ने मिस्टर पर्सनैलिटी और छात्रा मानसी ने मिस पर्सनैलिटी,  छात्र पार्थ ने मिस्टर इंटेलिजेंट और छात्रा इशिता ने मिस इंटेलिजेंट, विवेक ने स्टार ऑफ द डे, तमन्ना ने शाइनिंग स्टार ऑफ द डे  व एमएससी फाइनल ईयर से अक्षय ने मिस्टर फेयरवेल व प्रिया ने मिस फेयरवेल का खिताब हासिल किया। विद्यार्थियों ने अपने महाविद्यालय की शिक्षण पद्धति, शिक्षकों के सहयोग एवं सभी सुविधाओं को दिल से सराहा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में छात्र अश्विनी गुप्ता व छात्रा तमन्ना का महत्वपूर्ण योगदान रहा

सभी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ ने भी शिरकत करके इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। मंच का संचालन मुस्कान, अचला, मानसी व तमन्ना ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में छात्र अश्विनी गुप्ता व छात्रा तमन्ना का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में डॉ.मोहम्मद ईशाक, डॉ. अर्पणा गर्ग,प्रो. सोनिया, प्रो. कनक, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. चेतना, डॉ. अंजलि, डॉ. पूनम गुप्ता, प्रो. संगीता, प्रो. इरा गर्ग,प्रो. अश्विनी गुप्ता,प्रो. विनय भारती,प्रो. दीप्ति ,प्रो. नितु,प्रो.  मोहित, प्रो. करुणा ,प्रो. मिलन ,प्रो. मनीषा, प्रो. नैंसी,प्रो. मनीष, प्रो कोमल,प्रो. दीपाली , प्रो. भावना ,प्रो. कीर्ति,प्रो. साक्षी, प्रो. सुमित,प्रो. शिवानी, प्रो प्रिया, प्रो. स्माइली, प्रो. रीत, प्रो. रेखा रानी   मौजूद रहे।