Farewell Function : आईबी पीजी कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन

0
349
Panipat News/Farewell function organized at IB PG College
Panipat News/Farewell function organized at IB PG College
Aaj Samaj (आज समाज),Farewell Function,पानीपत :आईबी पीजी कॉलेज में एमए हिंदी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने एमए हिंदी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
पार्टी का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में एम. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा रचना को मिस फेयरवेल और छात्र सावन चुना गया। छात्रा रचना मेधावी और अनु को मिस ऑलराउंडर का खिताब मिला। आयोजन में विद्यार्थियों ने रैंप वॉक, डांस, सिंगिंग, मिमिक्री सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान विजेताओं को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा प्राध्यापकों को विभिन्न टाइटल्स दिए गए साथ ही उनसे विभिन्न गेम्स खिलवाए गए।

विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना

इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम ईश्वर से आपके आगे के जीवन के लिए अच्छे स्वास्थ्य समृद्धि और खुशहाल जीवन की प्रार्थना करते हैं। हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. शशि प्रभा का कहना है आज न सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि हम प्राध्यापकों के लिए भी बहुत भावुक दिन हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना, पर जहां भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना कि हर कोई गुनगुनाए तुम्हारा ही तराना”। मंच का संचालन  पूजा, निशा, सूचिका ने किया। इस अवसर पर उप-प्राचार्या प्रो. रंजना, डॉ. सीमा, डॉ. सुनीता ढांडा, डॉ. जोगेश, डॉ. परवीन कुमार, डॉ. निर्मल, प्रो. अश्वनी गुप्ता, डॉ. पूजा, प्रो. रीतू, डॉ. रेखा एवं प्रो. नीतू मौजूद रहे।