Aaj Samaj (आज समाज),Farewell Ceremony,पानीपत :आईबी पीजी कॉलेज में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा बीसीए फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह का शीर्षक “दसवें दानिया”  रखा गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग, विभागाध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार, कार्यक्रम के संयोजक प्रो अश्वनी गुप्ता, प्रो इरा गर्ग, प्रो विनय भारती, प्रो अंजलि गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गर्ग ने कहा कि विदाई समारोह विद्यार्थियों के लिए एक भावुक पल होता है। उन्होंने यह भी कहा कि अब इन विद्यार्थियों को आगे भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए बुलंदियों को छूना है तथा अपने महाविद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना है। विभागाध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार ने विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

छात्र कशिश ने मिस्टर फेयरवेल और छात्रा प्रियंका ने मिस फेयरवेल का खिताब हासिल किया

विद्यार्थियों ने इस आयोजन में भिन्न-भिन्न गतिविधियों जैसे नृत्य, सामूहिक नृत्य, गायन आदि में भाग लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसके साथ ही रैम्प वॉक, गेम्स आदि में भी विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल के ख़िताब के लिए निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. अंजलि गुप्ता, प्रो सोनल डोगरा, प्रो रेखा शर्मा  ने निभाई। छात्र कशिश ने मिस्टर फेयरवेल और छात्रा प्रियंका ने मिस फेयरवेल का खिताब हासिल किया। इसके साथ ही प्रथम वर्ष से गौतम ने मिस्टर फ्रेशर और कुमारी ओमिषा ने मिस फ्रेशर का खिताब हासिल किया।

शिक्षकों के सहयोग एवं सभी सुविधाओं को दिल से सराहा

विद्यार्थियों ने अपने महाविद्यालय की शिक्षण पद्धति, शिक्षकों के सहयोग एवं सभी सुविधाओं को दिल से सराहा। सभी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा। मंच का संचालन बीसीए द्वितीय के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन प्रो अश्वनी गुप्ता की अगुवाई में किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गर्ग ने कंप्यूटर साइंस विभाग को बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो विनय भर्ती, प्रो दीप्ति जुनेजा, प्रो नीति मनोचा, प्रो मिलान शर्मा, प्रो प्रीती, प्रो करुणा, टिंकू, ललित और अमित का खास योगदान रहा