Panipat News : आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन

0
107
Farewell ceremony organized at IB Postgraduate College

(Panipat News) पानीपत। आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा बीए फाइनल ईयर होनर्स, बीए फंक्शनल फाइनल ईयर तथा एमए फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसमें आईबी पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ.शशि प्रभा मलिक, अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम तथा विभाग के अन्य सदस्य मौजूद रहे। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा लगातार रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गईं। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने कहा कि यह विदाई शिक्षा का अंत नहीं बल्कि कुछ नया सीखने की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी एक संस्था का दर्पण होता है।

वह कॉलेज में सीखी हुई बातों को समाज में व्यक्त करने का सजीव माध्यम है। इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम ने कहा कि विदाई समारोह विद्यार्थियोंके लिए एक भावुक पल होता है। विद्यार्थियों ने इस आयोजन में भिन्न-भिन्न गतिविधियों जैसे नृत्य, सामूहिक नृत्य व गायन आदि में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में एमए फाइनल की रोशनी ने एक भावुक विदाई भाषण दिया। इस अवसर पर रिया, संजना, कोमल, आकांक्षा तथा कशिश ने मंच संचालन किया। इस समारोह में अंग्रेजी विभाग से डॉ निधि मल्होत्रा, डॉ स्वाति पुनिया, डॉ नेहा पुनिया, डॉ मधु शर्मा, डॉ विनय वाधवा, सोनल, रेखा शर्मा, प्रिया बरेजा, प्रिया सदाना और राहुल मौजूद रहे।

Panipat News : आर्षमति माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में अभिषेक एवं विश्व शांति की कामना हेतू शांतिधारा सम्पन्न हुई