आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, मंजू सेतिया, मीरा मारवाह तथा विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी दीपक गिरधर व अध्यापक, अध्यापिका उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं का विद्यालय के प्रवेश द्वार पर तिलक लगाकर व रक्षा सूत्र बांधकर स्वागत किया गया। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय द्वारा एक हवन का आयोजन किया गया। विद्यार्थियो हेतु आशीर्वाद समारोह का आरंभ हुआ जिसमें मंच संचालन का कार्य जसमीत ने किया।
छात्रों का चरित्र व व्यक्तित्व बहुत ही प्रशंसनीय है
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण उस की आधरभूत शिक्षा से होता है। हमारे सभी छात्रों का चरित्र व व्यक्तित्व बहुत ही प्रशंसनीय है। इसे देखते हुए मैं उम्मीद करता हूँ कि आगे भी ये छात्र ऐसे ही लगन और मेहनत से अपने सभी कार्य करते रहेंगे व आगे चलकर नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेंगे और साथ ही इस स्कूल का नाम भी रौशन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्र, छात्राओं को विशेष टाइटल्स दिए गए। जिसमें मनन को मिस्टर एमकेके, चारवी को मिस एमकेके, आयुष को मिस्टर एलिगेंट, उर्वी को मिस एलिगेंट।
विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत एवं लगन की प्रशंसा की
माधव को मिस्टर परफेक्ट रसिका को मिस परफेक्ट तथा मिस साइलेंस क्वीन सिद्धि व कुशल वक्ता ओझल पुनिया को दिया गया इसके साथ ही उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाओ ने अपने आशीर्वचनो तथा गीतमय उद्बोधन से बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की, जिसे सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। छात्र-छात्राओं ने अपने उद्बोधन के दौरान अपने विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत एवं लगन की प्रशंसा की, इस प्रकार कार्यक्रम का समापन हुआ।
ये भी पढ़ें : 4 पशु डेयरियों को नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने किया सील
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में एक वकील की हुई मौत
ये भी पढ़ें : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उद्योगों पर दे रही सब्सिडी : सहायक निदेशक रविंदर सिंह
Connect With Us: Twitter Facebook