मां भगवती के आशीर्वाद से सभी भक्तों के कष्ट दूर हो जाते : विजय जैन

0
281
Panipat News/Famous industrialist senior social worker councilor Vijay Jain
Panipat News/Famous industrialist senior social worker councilor Vijay Jain
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति वरिष्ठ समाजसेवी पार्षद विजय जैन ने बतौर मुख्य अतिथि बबैल रोड रामनगर शिव सेवा शक्ति समाजिक संगठन द्वारा आयोजित भंडारे में माता भगवती के जागरण की ज्योत प्रचंड की। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा मौजूद रहे। इस अवसर पर बोलते हुए विजय जैन ने कहा है कि मां भगवती के आशीर्वाद से सभी भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं और माता जिन पर मेहर करती है।

 

 

Panipat News/Famous industrialist senior social worker councilor Vijay Jain
Panipat News/Famous industrialist senior social worker councilor Vijay Jain

थोड़ा समय निकाल कर भगवान के चरणों में ध्यान लगाना चाहिए

सभी लोग भवसागर से पार हो जाते हैं। जैन ने कहा है कि भक्ति में ही शक्ति है। इसलिए मनुष्य को थोड़ा समय निकाल कर के माता की भक्ति और भगवान के चरणों में ध्यान लगाना चाहिए। इस अवसर पर भजन मंडली ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें धार्मिक कार्यक्रम और सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर माता के भगत मनजीत कौर, राहुल कश्यप, कैलाश हलवाई, जसवीर सिंह, अमित कुमार, सुखपाल सिंह, सुखबीर सिंह, जोरावर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।