Aaj Samaj (आज समाज), Famous Bhajan Singer Kanhaiya Mittal, पानीपत : सबको रोशनी फाउंडेशन पानीपत ने श्री हनुमान चालीसा संस्कार यग के लिए कन्हैया मित्तल से सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि संगीत बनाम भजन ईश्वर से प्रेम बढ़ाने का सुगम उपाय है। मौका था सबको रोशनी फाउंडेशन पानीपत द्वारा कन्हैया मित्तल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का। कन्हैया मित्तल को सबको रोशनी फाउंडेशन पानीपत द्वारा पानीपत के श्री हनुमान जी का स्वरुप भेंट किया गया।
फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की
संयोजक संजय गुरुप्रसाद बंसल, अमित राज गुप्ता ने कन्हैया मित्तल को पानीपत में होने वाले श्री हनुमान चालीसा संस्कार यग पार्ट 2 की योजना का प्र्स्तुतिकण दिया गया एवं पिछले 8 वर्षो में लाखों विद्यार्थियों ने किस प्रक्रिया से हनुमान चालीसा कंठस्थ की इसके बारे में बखान किया गया। कन्हैया मित्तल ने पानीपत में लाखों बच्चों को हनुमान चालीसा सिखाए जाने के सबको रोशनी फाउंडेशन पानीपत द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा हनुमान जी का नाम और राम जी का नाम जितना लिया जाएगा उतना ही समाज व देश का भला होगा।
फाउंडेशन का प्रयास कि पानीपत के दशहरे को राष्ट्रीय पहचान मिले
सबको रोशनी फाउंडेशन पानीपत द्वारा कन्हैया मित्तल को रविंदर मल्होत्रा, अक्षय जिंदल ने पानीपत के दशहरे पर्व के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कन्हैया मित्तल को बताया सबको रोशनी फाउंडेशन पानीपत द्वारा प्रयास किए जा रहे है कि पानीपत के दशहरे को राष्ट्रीय पहचान मिले एवं हनुमान जी के सिर मोर हनुमान जी का स्वरूप कन्हैया मित्तल को सौंपा। कन्हैया मित्तल ने कहा कि मुझे बहुत सारे स्मृति चिन्ह मिलते है, लेकिन जो पानीपत के हनुमान जी का स्वरुप अपने मुझे सौंपा है मैं हमेशा अपने नजदीक रखूंगा। कन्हैया मित्तल द्वारा सेक्टर 13 -17 में हो रहे कार्यक्रम में पानीपत में मनाए जा रहे दशहरा पर्व की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर संजय गुरुप्रसाद बंसल, अमित राज गुप्ता, रविंदर मल्होत्रा, गायक आशु वर्मा, गंगा राम मंगला ने कन्हैया मित्तल को सम्मानित किया।