Panipat News/Family meeting organized by Multan Sabha
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मुल्तान सभा के तत्वावधान में रविवार को परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला भर के लगभग डेढ़ सौ परिवारों ने भाग लिया। गणेश पूजन के उपरांत प्रसिद्ध भजन गायक प्रमोद चोपड़ा ने धार्मिक भजनों से भक्ति का समा बांधा। संस्था में शामिल किए गए सदस्यों को पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।
Panipat News/Family meeting organized by Multan Sabha
कपल गेम्स करवाए गए
संस्था परिवार की बालिकाओं प्रियल द्वारा गणेश वंदना, बेटी स्वरा कटारिया द्वारा गीत, भूमिका कटारिया द्वारा भजन एवं दक्षित नागरू द्वारा पर्यावरण के विषय में कुछ विचार आदि की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन अरविंद हंस द्वारा किया गया। मनीष नागपाल द्वारा कपल गेम्स करवाए गए। संस्था की नव संकलित डायरेक्टरी का विमोचन किया गया। अंत में प्रधान रमेश नांगरू द्वारा धन्यवाद, कल्याण मंत्र एवं सुरुचि भोज हुआ। कार्यक्रम में हरीश कटारिया, सखन नांगरू जोगेश मुखीजा, मनीष जावा, सुभाष भाटिया, विपिन चुघ, चांद भाटिया, प्रदीप कटारिया आदि उपस्थित रहे।
Panipat News/Family meeting organized by Multan Sabha