आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र में सभी परिवारों को जोडऩे और सभी पीपीपी धारकों की सूचना के सुधार के प्रदेशव्यापी डाटा सत्यापन कार्यक्रम के तहत विशेष कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। जिला खादय एवं पूर्ति नियंत्रक जितेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए कैंप लगाये जा रहे हैं। जिन परिवारों ने अब तक अपना परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है या फिर किसी महत्वपूर्ण त्रुटि क् संशोधन करवाना है तो ऐसे परिवार इन कैम्पों का अवश्य लाभ उठाएं। इस कड़ी में आगामी 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सवेरे 9:30 से शाम 5 बजे तक सभी वार्डों में कैपों का आयोजन किया जा रहा है।

 

अपनी सूचनाओं का सुधार तत्परता से करवाएं

उन्होंने बताया कि सभी डिपो घारक अपने-अपने क्षेत्र में लगने वाले कैंप में उपरोक्त तिथियों को उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि अपने परिवार पहचान पत्र में अपनी सूचनाओं का सुधार तत्परता से करवाएं, ताकि हरियाणा सरकार की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ मिल सके। कैम्प में आते समय सभी संबंधित दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाते की पासबुक, जन्म प्रमाण-पत्र, विद्यालय छोड़ने का वैध प्रमाण-पत्र, शिक्षा बोर्ड से जारी प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट व अपना मोबाइल अवश्य साथ लाएं। परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को दूर करवाते हुए उसका साईन्ड डॉक्यूमेंट अपलोड करवाएं।

 

 

ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये

Connect With Us: Twitter Facebook