फेम आफ इंडिया द्वारा हरियाणा के उभरते हुए कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा

0
203
Panipat News/fame of india
Panipat News/fame of india
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। फेम आफ इंडिया द्वारा हरियाणा के उभरते हुए कलाकारों को एक ऐसा मंच प्रदान किया जाएगा। जिससे वह अपना भविष्य सुनहरा बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें आर्थिक सहयोग भी दिया जाएगा। यह बात फेम इंडिया के संचालक, चेतन एडवरटाजिंग के सह संपादक व निदेशक, हम सेवक शाम के के ब्रांड एबेंसडर आल इंडिया फिल्मस एवं टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन के नेशनल वाइस प्रेसिंडेट अनिल अरोड़ा ने मंगलवार को स्काईलार्क में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।

युवा, महिला सभी को अपना प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा

उन्होंने बताया कि फेम आफ इंडिया द्वारा 24 अप्रैल को दिल्ली के द्वारका स्थित ब्लू होटल में हरियाणा के उभरते हुए कलाकारों जिसमें युवा, महिला सभी शामिल हैं को अपना प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा। इससे न केवल हरियाणा के युवाओं में हरियाणवीं संस्कूति के प्रति लगाव पैदा होगा बल्कि एक उचित मंच मिलने से उन्हें अपना भविष्य शानदार बनाने का भी मौका मिलेगा। वहीं एक सवाल के जवाब में अनिल अरोड़ा ने कहा कि हरियाणवीं कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया यह सिलसिला जारी रहेगा। अगले 2 महीने बाद एक ऐसा ही कार्यक्रम पानीपत में आयोजित किया जाएगा। जिसमें हरियाणवीं गायक, कामेडी, एक्टिंग आदि सभी कालाकर भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व युवा नारी जागृति मंच के बैनर तले वह 51 हजार महिलाओं को सम्मानित कर चुके हैं अब हरियाणवीं कलाकारों की बारी है। इस अवसर पर उनके साथ मुकेश भोगल व प्रदीप दीवान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : नशा विरोध में जागरूकता लाने को लेकर बरनाला में निकाली गई साइकिल रैली

यह भी पढ़ें : समलैगिंक विवाह मामला: मध्यप्रदेश सरकार और गुजरात सरकार ने भी दाखिल की अर्जी, मंगलवार को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : Legally Speaking : समलैगिंक विवाह को नही दे सकते मान्यता, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा

Connect With Us: Twitter Facebook