सीवर में गिरने से सफाई कर्मचारी सहित दो की मौत

0
129
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर में नूरवाला अड्‌डे के पास गुरुवार दोपहर को सफाई कर्मी संदिग्ध परिस्थितियों में सीवर में गिर गया। जिसे बचाने के लिए नजदीक ही खड़ा एक युवा ट्रांसर्पोटर भी सीवरेज में चला गया। जिसके बाद दोनों बाहर नहीं आए। मौके पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई और आनन-फानन में दोनों को किसी तरह सीवरेज से बाहर निकाला गया। उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है। जानकारी मुताबिक गुरुवार दोपहर को नूरवाला के पास 25 फुटा रोड पर सफाई कर्मी जय भगवान उर्फ काला(35) निवासी गीता कॉलोनी सीवर की सफाई के लिए आया था। जैसे ही उसने मेन होल का ढक्कन खोला, तो जहरीली गैस के संपर्क में आने से बेसुध हो गया और सीवर के अंदर गिर गया।

जेसीबी से खुदवा कर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाहर निकलवाया

वहीं से निकल रहे युवा ट्रांसर्पोटर सुरेंद्र (25) ने उसको बचाने का प्रयास किया। वह जैसे ही सीवर के मेन-होल के नजदीक गया तो वह भी नीचे गिर गया। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जेसीबी से खुदवा कर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाहर निकलवाया। वहीं परिजनों ने सफाई करने वाली आईएमडी कंपनी के ठेकेदार जसवीर पर आरोप लगाया है कि बिना किसी सेफ्टी के कर्मचारियों को सीवर में उतारा गया। इसके अलावा जिस एम्बुलेंस से दोनों को लेने के लिए वहां पहुंचे वह बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के लेकर आए। अगर मौके पर उन्हें ऑक्सीजन मिल जाती तो शायद उनकी जान बच जाती।

यह भी पढ़ें : नकली वीजा दिखा कर लाखों रुपए की धोखाधडी करने का एक आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख मेरे देश को बदलेगा- डॉ पवन सैनी

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook