Aaj Samaj (आज समाज), Faila Ujiara Foundation News, पानीपत : प्रदेश की अग्रणी संस्था फैला उजियारा फाउंडेशन के तत्वावधान में जिले के गांव इसराना में संस्था की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसके तहत गांव नौल्था, बांध, मांडी, पलड़ी की महिलाओं और असहायों की दैनिक समस्याओं को सुना। कार्यक्रम में संस्था की प्रदेशाध्यक्षा कुमारी रंजिता कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया व गांव की महिलाओं और असहाय व्यक्तियों के दैनिक जीवन में आ रही समस्याएं सुन कर उन्हें प्रशासन के माध्यम से दूर करने का आश्वासन दिया। संस्था की प्रदेशाध्यक्षा कुमारी रंजिता कौशिक ने कहा कि भले ही महिलाओं को आधी आबादी माना जाता हो, लेकिन आज भी वे किसी ना किसी समस्या से ग्रस्त है। उन्हें ऊपर उठने में अभी भी समय लगेगा।
  • संस्था ने खुला दरबार लगा कर सुनी जरूरतमंदों की समस्याएं

सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं से अवगत कराया

उन्होंने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि महिलाओं के इस संघर्ष में संस्था उनके साथ खड़ी है। संस्था की प्रदेशाध्यक्षा कुमारी रंजिता कौशिक ने बताया कि संस्था महिलाओं व आम व्यक्ति से जुड़ी समस्याओं को लेकर क्षेत्र में खुले दरबार लगाकर उनकी समस्याओं को सुन प्रशासन के समक्ष रखकर उनका निदान करवाने के लिए प्रयासरत है। इस मौके पर उन्होंने गरीब, कामगार महिलाओं के लिए सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं से अवगत कराया व उन्हें बताया कि वो किस प्रकार से इन योजनाओं के साथ जुड़कर इनका लाभ ले सकती है। इस मौके पर उनके साथ कविता, कमलेश, दर्शना, सोनिया, संतोष निर्मला व कोमल के अलावा बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं मौजूद थी।