(Panipat News) पानीपत। ज्ञानदीप शिक्षा सदन स्कूल, सैनी कॉलोनी सोमवार को स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में पढ़ने वाले लगभग 10-12 बच्चों को बाल कल्याण शिक्षा समिति (पंजीकृत) पानीपत के नेतृत्व में सर्दी के मौसम में गरीब बच्चों की सहायता के उद्देश्य से स्वेटर का वितरण किया गया।
संस्था के सचिव विकास सिगल ने बताया कि संस्था के माध्यम से हर साल स्कूल के बच्चों को आवश्यकतानुसार मदद की जाती है। इस बार संस्था द्वारा स्कूल में सर्दियो में जर्सी वितरित की गई जिससे कि बच्चों को सर्दियों के मौसम में काफी राहत मिलेगी। उन्होने कहा कि सामाजिक संस्थाओ को आगे आकर बच्चो की मदद करनी चाहिए जिससे बच्चो को लाभ मिल सकें।
उन्होने अध्यापको को आह्मान किया कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें और विद्यालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य संजय और अन्य शिक्षकगण भी मौजूद थे। शिक्षको ने भी इस पहल की सराहना की। विकास सिंगला एवं बिजेन्द्र जैन ने बताया कि उन्हें यह कार्य करने की प्रेरणा उनके माता-पिता से मिली है। उन्होने कहा कि संगठन हर साल गरीब बच्चों को आवश्यकतानुसार सहायता करता है। बच्चो में स्वेटर वितरण का यह कार्य एक प्रेरणादायक पहल है जिससे बच्चो और समाज के हित में काम करने वालो का उत्साहवर्धन हुआ है।