नेत्र जांच शिविर में की गई 140 लोगों की आंखों की जांच 

0
237
Panipat News/Eye examination of 140 people done in eye check-up camp
Panipat News/Eye examination of 140 people done in eye check-up camp
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। ददलाना स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम में रविवार को अर्पणा अस्पताल मधुबन के डॉक्टरों द्वारा नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 140 लोगों ने आंखों की जांच करवाई। कैंप में लोगों को मुफ्त में दवाईयां दी गई। कैंप का उद्घाटन गांव के पूर्व सरपंच नरेंद्र राणा द्वारा किया गया। नरेंद्र राणा ने कहा कि अर्पणा अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा गांव में कैंप लगाना एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कैंपो से गरीब और जरुरतमंद लोगों को काफी फायदा होता है। कैंप में चैकअप करवाने वाले लोगों को दवाईयां मुफ्त में दी जाएंगी। चश्मा लेने वाले और ऑपरेशन करवाने वाले लोगों से नाममात्र का खर्चा लिया जाएगा।

28 लोगों को आधे से भी कम कीमत पर चश्में दिए गए

साथ ही मरीजों को लाने व ले जाने का खर्च अस्पताल द्वारा वहन किया जाता है। कैंप के इंचार्ज राजीव शर्मा ने बताया कि ददलाना में लगाए गए कैंप में 140 लोगों ने अपनी आंखों की जांच की गई, जिसमें से 20 लोगों को मुफ्त में दवाईयां दी गई। 28 लोगों को आधे से भी कम कीमत पर चश्में दिए गए, जबकि 13 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए एडवाइज किया गया, जिनमें से 9 लोगों को अपने साथ ऑपरेशन के लिए ले जाया गया, जिनसे नाममात्र का खर्चा लिया जाएगा। इस अवसर पर डॉक्टर कीर्ति, डॉक्टर रूपम, राजबीर, वीरभान, कृष्ण शर्मा, आशु, विनोद शर्मा, गोविंद कुमार, सतपाल राणा, पंडित लखमी चंद आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।