आशानन्द के नेत्रों ने दी जिंदगी जीने की नई आश

0
294
Panipat News/Eye Donation
Panipat News/Eye Donation
Aaj Samaj, (आज समाज), पानीपत : पानीपत दशहरा कमेटी सनौली रोड और श्री राम मंदिर वार्ड 7 से जुड़े आशानन्द जुनेजा मरते मरते भी समाज को परोपकार की नई परिभाषा सिखाते हुए अपने नेत्रों से दृष्टिहीन लोगों में जिंदगी की नई आश दिला गए। साईं बाबा चौक निवासी 80 वर्षीय जुनेजा का शुक्रवार को हृदय घात से निधन हो गय। होटल और यार्न कारोबारी प्रदीप रेवड़ी ने अपने ससुर की अंतिम इच्छा अनुसार नेत्र दान के संकल्प को पूरा कर नया आदर्श पेश किया। जन सेवा दल पानीपत और माधव नेत्र बैंक करनाल की टीम द्वारा प्रधान किशन मनचंदा, चमन गुलाटी,  कमल गुलाटी, कपिल ग्रोवर ने परिवार का आभार व्यक्त किया और एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। जीते जी तो सेवा करते रह मृत्यु उपरांत भी अपने परिवार को आदर्श शिक्षा देकर गए।

यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो, परिवर्तन करो

यह भी पढ़ें : Civil Service Day: पीएम ने कहा, देश को आजादी के अमृतकाल तक लाने के लिए 15-25 साल पहले सेवा में आए सिविल सेवकों का बड़ा योगदान

Connect With Us: Twitter Facebook