आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज में जनसंचार विभाग के तत्वावधान में “मीडिया में रोजगार की अपार संभावनाएं” विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। विस्तार व्याख्यान में मुख्य वक्ता के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार महेश कुमार ने शिरकत की। मुख्य वक्ता के कॉलेज प्रांगण पहुंचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने भव्य स्वागत कर आभार जताया। साथ ही विस्तार व्याख्यान के सफल आयोजन के लिए उन्होंने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिनेश कुमार व सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा आधार स्तंभ माना जाता है, मीडिया के क्षेत्र में नई-नई तकनीकीयां सीखकर हम कुछ नया कर रोजगार पा सकते हैं।

मीडिया के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं

मुख्य वक्ता महेश कुमार ने अपने वक्तव्य में सभी विद्यार्थियों को कहा कि आज मीडिया के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, बशर्ते हमें निरंतर नया सीखते रहकर कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को लेखन संबंधित कई बारीकियों के बारे में गहनता से  अवगत करवाया। विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता से कई प्रश्नों को पूछा और मुख्य वक्ता ने उनका जवाब देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा शांत की। डॉ. दिनेश कुमार ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के व्याख्यानों से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर तो मिलता ही है साथ ही विद्यार्थियों के मन में जो प्रश्न होते हैं उनकी भी जिज्ञासा शांत होती है। इस अवसर पर प्रो.संदीप, प्रो.शिवांक, प्रो अंकुर मित्तल, प्राध्यापिका नेहा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।