Panipat News : पसीना खुर्द के राजकीय माध्यमिक विधालय में हुआ विस्तार व्याख्यान का आयोजन

0
132
Extension lecture organized in Government Secondary School, Pasina Khurd

(Panipat News) पानीपत। पसीना खुर्द के राजकीय माध्यमिक विधालय में पीएम श्री स्कूल (पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) इस योजना के तहत एक दिवसीय विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर आर्य पीजी के जनसंचार विभाग के प्राध्यापक डॉ. दिनेश कुमार ने शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण दत्त शर्मा ने मुख्य वक्ता का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया केंद्र सरकार, राज्य, संघ राज्य क्षेत्र सरकार स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित स्कूलों में से मौजूदा स्कूलों को सुदृढ़ करके 14500 से अधिक पीएम श्री स्कूल (पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) स्थापित करने का प्रावधान किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा राज्य के भी 250 विधालय को इस योजन के तहत जोड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि पसीना खुर्द का राजकीय माध्यमिक विधालय इस योजना से जुड़ा हुआ है जिसके तहत विधालय में विद्यार्थियों का एडिटॉरियल ग्रुप बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बच्चों को नई तकनीक द्वारा शिक्षा दी जा रही है, जिससे बच्चे ज्यादा ध्यानपूर्वक पढ़ पाएंगे।विस्तार व्याख्यान के वक्ता रहे डॉ. दिनेश कुमार विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी किस प्रकार अपने आस पास से जुड़ी समस्याओं और विषयों की जानकारी लेकर उनको किस तरह मीडिया के माध्यम से लोगों, प्रशासन व सरकार तक पहुंचाया जा सकता है। डॉ.दिनेश ने विद्यार्थियों को मीडिया के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि वे अपने लेखन कौशल को कैसे सुधार सकते है,उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ज़्यादा से ज़्यादा साहित्यिक पुस्तकें और समाचारपत्र अवश्य पढ़ना चाहिए। इस अवसर अध्यापक अजय, राहुल, प्राध्यापिका स्वीता आदि मौजूद रहें।

Panipat News : मुख्य महाप्रबंधक का तबादला होने पर ददलाना वासियों ने किया विदाई समारोह का आयोजन