आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय “अग्रेंजी: केवल एक भाषा नहीं” रहा। सेमिनार के मुख्य अतिथि सचिन निर्मल नारायण थे जो अंग्रेजी और मलयालम के लेखक और पाठक हैं वर्तमान में वे दयाल सिंह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी साहित्य के एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। मुख्य वक्ता ने कहा कि किसी भी दूसरी भाषा को सीखने से पहले हमे पहली भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। जब हमारी पहली भाषा पर पकड़ मजबूत होगी तभी हम दूसरी भाषा को आसानी से सीख पाएंगे। उन्होंने कहा की अंग्रेजी भाषा से डरने की जरूरत नहीं है। अन्य भाषाओं की तरह यह भी आसान ही है।

हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए

इसके साथ ही उन्होंने अंग्रेजी साहित्य के बहुत से उदाहरण भी बच्चों को दिए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए। कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ अनुराधा व सभी स्टाफ को बधाई दी। प्राचार्य ने कहा कि हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए व अंग्रेज़ी भाषा को भी सीखना चाहिए। मंच संचालन डॉ सोनिया सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ मीनल, डॉ सोनिया सोनी, सुमन शिगंला, अकरम, सुधी, एकता, श्रुति व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।