आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य कॉलेज के कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में कानूनी जागरूकता विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। इस व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता एडवोकेट नेहा गुप्ता ने शिरकत की। कॉलेज पहुंचने पर डॉ.अनुराधा सिंह ने मुख्य वक्ता का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। एडवोकेट नेहा गुप्ता ने अपने वक्तव्य में सभी को सेक्सुअल हरासमेंट, दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, गिरफ्तार व्यक्ति के अधिकारों, महिला प्रताड़ना के साथ-साथ अन्य कई कानूनों व अधिकारों के बारे विद्यार्थियों को अवगत करवाया।
अपने अधिकारों को लेकर घबराना नहीं चाहिए
उन्होंने उपभोक्ता न्यायालय, लेबर कोर्ट, फैमिली कोर्ट के साथ-साथ न्यायालय की प्रक्रियाओं के बारे में भी समझाया। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों को लेकर घबराना नहीं चाहिए, बल्कि न्यायालय की मदद लेनी चाहिए। विद्यार्थियों को लॉ कॉलेज में दाखिला लेने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया। डॉ.अनुराधा सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में जागरूकता आती है। इस अवसर पर डॉ.मीनल तालस सहित अन्य कॉलेज स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।