कृषि यंत्र पर अनुदान बिल जमा कराने की तिथि बढ़ाई – अब 20 जुलाई तक जमा करा सकेंगे किसान अपने बिल

0
301
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। मशीनीकरण स्कीम 2022-23 के तहत अनुदान का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले किसान अब अपने बिल 20 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा खेती को सुविधामय बनाने के लिए किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाते हैं। इसी के तहत वर्ष 2022-23 के लिए जिला पानीपत के 170 किसानों ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट पर आवेदन किया था, जिनमें धान बिजाई मशीन के लिए 18, ट्रेक्टर चालित स्प्रे पंप के लिए 19, पावर टिलर के लिए 6, पावर विडर (स्वचालित व ट्रैक्टर चालित) के लिए 114  तथायूमेटिक प्लांटर (मक्का, जौ, गेहूं बिजाई मशीन) के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुए थे।

बिल जमा करवाने की तिथि बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी

उन्होंने बताया कि इन कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए पात्र किसानों को 10 जुलाई तक अपने बिल सहायक कृषि अभियंता पानीपत के कार्यालय में जमा करवाने थे, परंतु किसी कारणवश सभी किसान अपने बिल जमा नहीं करवा सके हैं। इसलिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा के महानिदेशक द्वारा पूरे प्रदेश में बिल जमा करवाने की तिथि बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी है। उन्होंने लाभार्थी किसानों से अनुरोध किया है कि वे समय रहते अपने कृषि यंत्रों के बिल सहायक कृषि अभियंता कार्यालय नजदीक अनाज मंडी पानीपत में जमा करवा दें ताकि उनको समय पर अनुदान दिया जा सके।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन