वोट ना देने पर जातिसूचक शब्द कह कर मारपीट कर पैसे छीनने वालों की गिरफ्तारी ना होने पर जताया रोष

0
264
Panipat News/Expressed anger over not arresting those who snatched money by saying casteist words for not voting
Panipat News/Expressed anger over not arresting those who snatched money by saying casteist words for not voting
  • पीड़ित परिजनों ने कहा आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई तो थाने के सामने देगें धरना
  • एसपी व गृहमंत्री से करेंगे मुलाकात

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत (बापौली): भलौर गांव में वोट ना देने पर अनुसूचित जाति के युवक की बाइक के सामने स्कूटी अडाकर मारपीट कर पैसे छीनने व जातिसूचक शब्द कहने के आरोप के मामले में पुलिस द्वारा आरोपीयों की गिरफ्तारी ना करने और ठोस कार्यवाही ना किए जाने पर पीड़ित के पजिनों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और जल्द आरोपीयों की गिरफ्तारी ना करने बापौली थानें के सामने धरना देने की चेतावनी दी और कहा कि वो जल्द ही उक्त मामले को लेकर एसपी पानीपत सहित गृह मंत्री अनिल विज से मिलेंगे और न्याय की गुहार लगाएगें।

उसका रास्ता रोका और मारपीट शुरू कर दी

प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित परिजन अंग्रेज, प्रेम, राजकुमार, बूटा सिंह आदि ने कहा कि गढी भलौर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गढी भलौर गांव के सोना सिंह पुत्र महेन्द्र चुनाव के बाद अपनी बाइक पर शाम करीब 4 बजे अपने खेत में जा रहा था। जैसे ही वों गांव से निकला तो सड़क पर सागर पुत्र रिषीपाल, अंकित पुत्र विनोद, सँसपाल व एक अन्य युवक ने दो स्कूटी उसके आगे अडाकर उसका रास्ता रोका और मारपीट शुरू कर दी।

चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

इतना ही नहीं बल्कि उसे जाति सूचक शब्द कहते हुए कहा कि उसे वोट ना देने का मजा चखाते है और उन्हें छोडकर अन्य को वोट देने का मजा भी आ जाएगा। चारो ने सड़क से नीचे गिरकर उसकी जेब से 1500 रुपए भी छीन लिए और धमकी दी कि वो उसे जान से मार देगें। दूर से ट्रैक्टर को आता देख वों मौके से भाग गए। ट्रैक्टर पर उसका छोटा भाई श्रवण था जो उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पानीपत ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे खानपुर पीजीआई रैफर कर दिया था। पीड़ित परिजनों ने पुलिस से चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

वर्जन

इस विषय में बापौली थाना प्रहलाद सिहं का कहना है कि उन्होने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दिया था, अब उक्त मामले में जांच अधिकारी डीएसपी साहब है वों ही आगामी कार्यवाही करेगें।

 

 

ये भी पढ़ें: अब जो हकूमत के खिलाफ लड़ता है उसको भी आतंकवादी कहां जा रहा है :अमृतपाल सिंह

ये भी पढ़ें :आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल

Connect With Us: Twitter Facebook