Panipat News मुल्तान सावन ज्योत सभा मॉडल टाउन की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया

0
177
Executive meeting of Multan Sawan Jyot Sabha Model Town
पानीपत। मुल्तान सावन जोत सभा के प्रधान विपिन चुघ ने बताया कि सातवें सावन जोत महोत्सव का जो आयोजन किया जा रहा है उसकी रूपरेखा तय करने के लिए सभी सदस्य एकत्रित हुए थे सभी सदस्यों को उनकी अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई है और सभी सदस्यों ने प्रधान को विश्वास दिलाया है कि सभी सदस्य अपनी-अपनी जिम्मेवारी तन मन धन से पूरी करेंगे। कार्यक्रमों में 7 अगस्त को सुबह मुल्तान भवन मॉडल टाउन में हवन यज्ञ से जोत महोत्सव का शुभारंभ होगा 7 अगस्त शाम को एक सुंदर आकर्षक शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। 8 तारीख को राधा रमन मंदिर विराटनगर में “एक शाम राधा रानी के नाम” का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें भजन गायक राजीव शास्त्री सोनीपत वाले अपने सुंदर-सुंदर भजनों का गुणगान करेंगे 10 अगस्त को हरिद्वार में शाम को “एक शाम ठाकुर जी के नाम” का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें ब्रज दीवाने परिवार की ओर से गुलशन लखिना, वरुण चोपड़ा और जतिन मुंजाल द्वारा कृष्ण कृपा धामभिमगोड़ा  जनों का गुणगान किया जाएगा 11 अगस्त दिन रविवार को सुबह भंडारे का आयोजन भीमगोडा चौक पर रखा गया है और शाम को एक शोभायात्रा के रूप में चलकर जोत को गंगा मैया में प्रज्वलित किया जाएगा। तिलक राज मिगलानी व गिरीश माटा द्वारा सभी शहरवासियों से अपील की कि सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।  मुल्तान सावन जोत सभा मॉडल टाउन के सरपरस्त रमेश नांगरू एवं मुल्तान सभा मॉडल टाउन के अध्यक्ष श्री सुभाष भाटिया ने मीटिंग में पहुंचकर सभी सदस्यों का हौसला बढ़ाया और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। बैठक में सभा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।