आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एमएल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी को रंजीत सिंह चौटाला, ऊर्जा मंत्री, हरियाणा सरकार द्वारा शिवाजी स्टेडियम, पानीपत में आयोजित एक जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में माननीय उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त एवं पानीपत प्रशासन के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
विकास के लिए काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी
डहरिया को यह सम्मान पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) द्वारा सुरक्षा तथा खेल के क्षेत्र में की गई उत्कृष्ट और अनुकरणीय उपलब्धियों जैसे 1) सबसे लंबी दुर्घटना मुक्त अवधि के लिए विजेता के रूप में, 2) सबसे कम दुर्घटना आवृत्ति दर के लिए रनर अप के रूप में और 3) पीआरपीसी में सर्वश्रेष्ठ खेल सुविधाओं के लिए रनर अप के रूप में, के मद्देनजर प्रदान किए गए। डहरिया ने माननीय मंत्री का और पानीपत प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि इंडियनऑयल की पीआरपीसी हरियाणा के समावेशी विकास के लिए काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और हमेशा इंडियनऑयल के दर्शन “पहले इंडियन फ़िर ऑयल” की भावना के साथ काम करेगी।