डॉ. एमकेके स्कूल में नन्हें- मुन्नें विद्यार्थियों के लिए रोमांचक भ्रमण यात्रा का आयोजन किया

0
242
Panipat News/Exciting field trip organized for the little ones at Dr. MKK School
Panipat News/Exciting field trip organized for the little ones at Dr. MKK School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल के यूकेजी व पहली तक के नन्हें- मुन्नें विद्यार्थियों के लिए रोमांचक भ्रमण यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को लिटिल क्लाउडीस ले जाया गया। इसमें बच्चों ने तरह -तरह से आनंद की अनुभूति की। लिटिल क्लाउडीस में प्रवेश करते ही सबसे पहले नन्हें- मुन्नों का स्वागत किया गया व पीने के लिए फ्रूटी दी गई। तत्पश्चात उन्हें स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन दिया गया। वहांँ पर बच्चों ने अनेक प्रकार के झूलों का आनंद लिया ,विभिन्न प्रकार के झूले झूलना।

बच्चों ने अनेक प्रकार के प्रोजेक्टर खेल खेले

बच्चों ने वहाँ पर अनेक प्रकार के प्रोजेक्टर खेल खेले। इस यात्रा में बच्चों के साथ शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया प्रशासनिक अधिकारी दीपक कुमार एवं अध्यापिकाएँ बच्चों के साथ गई थी। इस यात्रा के दौरान बच्चे अत्यधिक प्रसन्न चित्त थे। बच्चों को मौज मस्ती करता देख अध्यापिकाएं स्वयं भी बहुत खुश थे। बच्चों ने वहाँ पर अनेक प्रकार के क्रियाकलापों का आनंद लिया। इसके पश्चात बच्चे खुशी-खुशी अपने घर गए। इस यात्रा के आयोजन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने कहा कि विद्यालय भविष्य में नन्हें-मुन्नों के लिए इस तरह के भ्रमण यात्रा का आयोजन करता रहेगा।

ये भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की हुई मौत

ये भी पढ़ें :अवैध हथियार व दो जिंदा रौंद के साथ एक गिरफतार

ये भी पढ़ें : पांच दिवसीय शहीदे आजम सरदार भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा दिन

ये भी पढ़ें : जिला मुख्यालय पर आयोजित गीता महोत्सव प्रोग्राम में सूरज स्कूल बलाना की पिहू ने मचाया धमाल

ये भी पढ़ें : हकेवि में विज्ञान और अनुसंधान के परिप्रेक्ष्य में नैतिकता पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook