आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल के यूकेजी से तीसरी तक के नन्हें- मुन्नें विद्यार्थियों के लिए रोमांचक भ्रमण यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को चोक्खी ढाणी ले जाया गया। इसमें बच्चों ने तरह -तरह से आनंद की अनुभूति की। चोक्खी ढाणी में प्रवेश करते ही सबसे पहले नन्हें- मुन्नों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया तथा शरबत दिया गया। तत्पश्चात उन्हें स्वादिष्ट व पौष्टिक नाश्ता दिया गया। वहां पर बच्चों ने अनेक प्रकार के झूलों का आनंद लिया जैसे- ऊंट की सवारी, भूल भुलैया में खेलना, विभिन्न प्रकार के झूले झूलना, मेहंदी लगाना, नृत्य करना, साहसिक गतिविधियाँ, मिट्टी के बर्तनों की निर्माण कला सीखना इत्यादि बच्चों को वहाँ पर कठपुतली का नृत्य तथा जादूगर द्वारा जादू का खेल दिखा कर आनंदित कर दिया गया।
बच्चों ने वहाँ पर विभिन्न प्रकार के पकवानों का आनंद लिया
इस यात्रा में बच्चों के साथ शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया, प्रशासनिक अधिकारी दीपक कुमार एवं अध्यापिकाएं बच्चों के साथ गई थी। इस यात्रा के दौरान बच्चे अत्यधिक प्रसन्न चित्त थे। बच्चों को मौज मस्ती करता देख अध्यापक व अध्यापिकाएं भी स्वयं को मस्ती करने से न रोक सकी। बच्चों ने वहाँ पर विभिन्न प्रकार के पकवानों का आनंद लिया।इसके पश्चात बच्चे खुशी-खुशी अपने घर गए। इस यात्रा के आयोजन पर विद्यालय के निदेशक आरएल सैनी, प्रधानाचार्य मधुप पराशर ने कहा कि विद्यालय भविष्य में नन्हें – मुन्नों के लिए इस तरह के भ्रमण यात्रा का आयोजन करता रहेगा।
ये भी पढ़ें : एमबीबीएस छात्रों का धरना प्रदर्शन, जिला सचिवालय परिसर में की नारेबाजी
ये भी पढ़ें : अब रेलवे ट्रैक नहीं जीटी रोड करेंगे जाम- गुरनाम सिंह
ये भी पढ़ें :करनाल मंडी के 8 कर्मचारियों पर की गई सख्त कार्रवाई- जिला उपायुक्त
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर