सबको भगवान का ध्यान अवश्य करना चाहिए : जैन

0
319
Panipat News/Everyone must meditate on God: Jain
Panipat News/Everyone must meditate on God: Jain
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पानीपत ग्रामीण हलके के लोकप्रिय नेता वरिष्ठ समाजसेवी प्रसिद्ध उद्योगपति पार्षद विजय जैन ने पानीपत शहर और ग्रामीण हलके में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि पहुंच करके जनता को बधाई दी। पहले उन्होंने वार्ड नंबर 1 एल्डिको में वृंदा एंक्लेव भगवान परशुराम मंदिर, वार्ड नंबर 3 दादा पोता शनि मंदिर, वार्ड नंबर 8 श्री राम मंदिर सनौली रोड, वार्ड नंबर 7 सेक्टर 11-12 हुड्डा, वार्ड नंबर 14 और सरस्वती विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल बलजीत नगर वार्ड नंबर 12 में पहुंचकर के जनता को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।

 

Panipat News/Everyone must meditate on God: Jain
Panipat News/Everyone must meditate on God: Jain

भगवान श्री कृष्ण की भक्ति करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं

इस अवसर पर बोलते हुए विजय जैन ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की भक्ति करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। जिस प्रकार से मीराबाई ने श्री कृष्ण भक्ति में लीन होकर के सिद्धि पाई। उसी प्रकार से हम सबको भगवान का ध्यान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर अजय सिंगला, रामनिवास गुप्ता, दादा पोता, शनि मंदिर के प्रधान गौतम सिंगला, एल्डिको से डॉ राजवीर सुरेश गुप्ता, सतपाल राणा, सरदार अर्जुन सिंह, समाजसेवी जेपी शर्मा, बलदेव, राज अरोड़ा, हनुमान डॉ. प्रेम, सागर शर्मा, जसवीर राणा, पार्षद अनिल बजाज, राजेश शर्मा, जुगुल आहूजा, राजकुमार सेठिया, पार्षद विजय सहगल आदि लोगों ने अपने-अपने इलाकों में विजय जैन का स्मृति चिन्ह और पगड़ी अपना करके भव्य स्वागत किया।