Panipat News ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्र को स्कूटी दी जाएगी : महीपाल ढांडा

0
4
Every student going to college in rural areas will be given a scooter
Every student going to college in rural areas will be given a scooter
पानीपत। पानीपत ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने कहा कि अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्र को स्कूटी दी जाएगी। भाजपा सरकार के नॉन स्टॉप हरियाणा सकंल्प पत्र जारी में इसके साथ अनेक वायदे किए है। जो प्रदेश में बीजेपी की हैट्रिक लगने के बाद पूरे किए जाएंगे। वह शुक्रवार को दिवाना गांव के लोगों को संबोधित कर रहे थे। भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने शुक्रवार को खलीला, हडताड़ी, डाहर, ब्राह्मण माजरा, जाटल व आसन कलां स्थित विभिन्न गांवों का दौरा किया और लोगों को भाजपा सरकार की नीतियों से अवगत करवाया। ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और तीसरी बार भाजपा सरकार के नारे लगाएं। भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने कहा कि संगठन की सफलता तभी संभव है जब हम सब मिलकर एकजुटता से काम करें, विचार साझा करें, और एक मजबूत दिशा में आगे बढ़ें।

भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं

महिपाल ढांडा ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं हैं। इसलिए लोगों  से अपील है कि इस चुनाव में वह भाजपा को वोट देकर विजयी बनाएं। लोगों  ने उनको आशीर्वाद दिया और वायदा किया कि उनकी जीत ग्रामीणों की जीत होगी। इस मौके पर सरपंच सुरेंद्र लाला, कर्ण सिंह, कुलदीप कुमार, मोहित शर्मा, सुखबीर, रामकुमार खलीला, अंकित, पप्पू, गोपी, प्रदीप, गुरमीत पूर्व सरपंच, सुरेश, मनजीत डाहर, रामफल, जयभगवान, निम सिंह,  पवन पहलवान, बृजेश मास्टर, सोनू, जय सिंह जाटल, सज्जन, जोगिंद्र, ऋषि, जोगी सरपंच आसन, मनीष, सोनी, रविन्द्र मास्टर, प्रदीप व प्रमोद सहित अन्य मौजूद रहे।