सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी : बालियान 

0
231
Panipat News/Every section of the state is unhappy with the government: Balyan
Panipat News/Every section of the state is unhappy with the government: Balyan
  • आने वाले समय में बनेगी बसपा की सरकार
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रदेश में अगली सरकार 36 बिरादरी के सहयोग से बहुजन समाज पार्टी की बनेगी और सभी का समान विकास करवाया जाएगा। ये बातें बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त हरियाणा प्रभारी कुलदीप बालियान ने बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र राणा के आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार से किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी हर वर्ग दुखी है। आए दिन कोई ना कोई वर्ग अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर रहता है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमों बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार बहुजन समाज पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।

कर्मचारियों और व्यापारियों की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा

बसपा की सरकार आने के बाद बेरोजगारों युवाओं को रोजगार और किसानों को उनकी फसलों का उचित मुआवजा दिलवाने के साथ-साथ कर्मचारियों और व्यापारियों की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। उनके साथ आए प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट गुरमुख सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि प्रदेश की जनता भाजपा, कांग्रेस, इनेलो और जजपा की सरकारों को देख चुकी है। प्रदेश की इन सरकारों ने सभी वर्ग के लोगों को बरगला कर छलने का काम किया है। इस अवसर पर बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र राणा, प्रदेश सचिव रामदास करणवाल, अग्निवीर सिंह, दिलावर सिंह गोयत, सुरेश राणा, अनिल कुमार, दीपक शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कुलविंदर कौर तथा वीरेंद्र सिंह स्ट्रोमैन ओपन पावर लिफ्टिंग पंजाब घोषित

ये भी पढ़ें :चारो साहब जादो और माता गुजरी कौर का शहीदी दिवस 25 दिसंबर को

ये भी पढ़ें :सर्दी-जुकाम-बुखार में फायदेमंद है ये देसी काढ़ा

Connect With Us: Twitter Facebook