शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हर सम्भव किए जाएंगे प्रयास: डीसी

0
215
Panipat News/Every possible effort will be made to free the city from traffic jams: DC
Panipat News/Every possible effort will be made to free the city from traffic jams: DC

– डीसी के निर्देश पर एसडीएम व पुलिस अधिकारियों ने जांचे जाम प्वाईंट

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत: डीसी वीरेन्द्र दहिया ने कहा कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जिसके लिए पुलिस प्रशासन व अन्य सम्बंधित विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी आह्ïवान करते हुए कहा कि वे सडक़ पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का अवश्य पालन करें, ताकि जाम से निजात के साथ-साथ दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग सके। डीसी के निर्देश पर एसडीएम वीरेन्द्र ढुल व पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को प्रातकालीन समय में स्थानीय सैक्टर 13-17 कट से लेकर जीटी रोड पर सिवाह गांव तक व गोहाना रोड तथा असंध रोड सहित विभिन्न जगहों पर जाम की स्थिति बनने वाले प्वाईंटों  का जायजा लिया। इसी के साथ-साथ उन्होंने जाम लगने के कारण व अन्य बेहतर ट्रैफिक संचालन व्यवस्थाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। इस उपरान्त उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था की पूरी स्थिति के बारे में उपायुक्त को जानकारी दी। डीसी वीरेन्द्र दहिया ने कहा कि आमजन का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि वे भी ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग दें।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Atiq-Ashraf Killing: अतीक और अशरफ अहमद के तीनों शूटर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

यह भी पढ़ें : Noida News: एयर इंडिया की मैनेजर का 2015 से यौन शोषण, 23 लाख हड़पे, शादी का वादा कर बनाए संबंध, गर्भपात कराया

यह भी पढ़ें :  Same Sex Marriage Case: मामले में केंद्र ने की राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी पार्टी बनाने की मांग

Connect With Us: Twitter Facebook