सड़कों के जीर्णोद्वार के लिए हर विधानसभा क्षेत्र को मिलेंगे 25-25 करोड़: दुष्यंत चौटाला
इसराना तहसील को मिलेगा नया भवन
बांध से अनाज मंडी बलाना, इसराना से गौशाला, अदियाना से भण्डारी और आसन्न खुर्द से खण्डरा तक बनेगी नई सड़के
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत उप मुख्यमंंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को जिला के विश्राम गृह के उदघाटन समारोह में विकास कार्यों की झड़ी लगाते हुए कहा कि मानसून सीजन के बाद पुरानी सड़कों की रिपेयरिंग का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगा। इसके लिए जिला में प्रत्येक विधानसभा को 25-25 करोड़ रूपये की राशि जल्द देने की बात कही। यही नहीं प्रदेश के पुराने पटवार भवन और तहसील भवनों का नवीनिकरण किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए शीघ्रता से उपायुक्त सुशील सारवान को इसके एस्टिमेट आगामी 15 दिनों में बनवाकर भिजवाने के निर्देश दिए।
सड़कों की हालत सुधारी जाएगी
दुष्यंत चौटाला ने इस अवसर पर विश्राम गृह परिसर से ही बांध से अनाज मंडी बलाना, इसराना से गौशाला, अदियाना से भण्डारी और आसन्न खुर्द से खण्डरा तक बनने वाली नई सड़कों का शिलान्यास भी किया। इन सडक़ों पर 1121.93 लाख रूपये की राशि खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत सी ऐसी सड़कें हैं जो पिछले करीब 4-5 सालों से नहीं बनी है। इस धनराशि से उन सड़कों की हालत सुधारी जाएगी। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए हर घर तिरंगा-घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने अपना एक माह का वेतन का सम्पर्ण भी किया।
अतिशीघ्र उक्त सड़कों का अस्टीमेट बनाकर भिजवाया जाएगा
उपायुक्त सुशील सारवान ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को आश्वस्त किया है कि अतिशीघ्र उक्त सड़कों का अस्टीमेट बनाकर भिजवाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जिला प्रशासन की ओर से आभार भी जताया। इस मौके पर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, जेजेपी के प्रदेश संगठन सचिव देवेन्द्र काद्यिान, जेजेपी जिला अध्यक्ष सुरेश काला, चांद भाटिया इत्यादि उपस्थित रहे।