- हरियाणा कला परिषद और रोटरी क्लब ने गजल सम्राट जगजीत सिंह को याद किया
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सीएम के ओएसडी गजेंद्र फौगाट ने कहा कि हरियाणा का हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने पर प्रदेश सरकार काम कर रही है। हरियाणा कला परिषद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। सीएम मनोहरलाल के निर्देश पर हरियाणाभर में ऐसे कार्यक्रम करा रहे हैं। फौगाट यहां पानीपत इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (पाइट) में संबोधित कर रहे थे। मौका था गजल सम्राट जगजीत सिंह की स्मृति में शास्त्रीय संगीत नाइट का। हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल, पाइट एवं रोटरी पानीपत सेंट्रल ने यह आयोजन कराया।
शास्त्रीय लय-ताल से ऐसा पिरोया कि सभी वाह-वाह कर उठते
बनारस घराने से इंद्रेश मिश्र ने ठुमरी से लेकर खयाल गायकी से श्रोताओं को बांधे रखा। बीच-बीच में वह संगीत का अर्थ भी समझाते जाते। जगजीत सिंह के मशहूर गीतों जैसे न उम्र की सीमा…को शास्त्रीय लय-ताल से ऐसा पिरोया कि सभी वाह-वाह कर उठते। उनसे पहले गायक प्रवीण मुखीजा ने जगजीत सिंह के गीत सुनाए। हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने भी विचार व्यक्त किए। रोटरी पानीपत सेंट्रल के प्रधान विभास कालिया, पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, बोर्ड मेंबर शुभम तायल के अलावा रोटरी क्लब से धीरज मलिक, संदीप गोयल, इंद्रजीत गेरा, अमित गुप्ता भी मौजूद रहे। मंच संचालन डीन डा.बीबी शर्मा ने किया।