Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत :जिला उपायुक्त के निर्देशों के बाद भी पास के प्रदेशों में सूखे चारे की सप्लाई हो रही है। एक सप्ताह पूर्व जिले के हित मे जिला उपायुक्त पानीपत वीरेंद्र दहिया ने जिला पानीपत के आसपास के प्रदेशों में सूखे चारे की सप्लाई पर प्रतिबंध करने का नोटिस जारी किया था। नोटिस द्वारा सूचित किया गया था कि कोई भी व्यक्ति यदि सूखे चारे की सप्लाई करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला उपायुक्त ने कहा था कि पास के प्रदेशों में चारे की सप्लाई से जिला में पशुओं के चारे की भारी कमी पड़ जाती है, इसलिए सप्लायरों को सख्त निर्देश देते हुए सूचित किया जाता है कि इस तरह की सप्लाई पास के प्रदेशों में करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, परंतु निर्देशों के बाद भी पास के प्रदेशों में सूखे चारे की सप्लाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Russian President Vladimir Putin पर मंडराया सैन्य विद्रोह का खतरा
यह भी पढ़ें : Ludhiana Gas Leak: लुधियाना में गैस रिसाव के कारण 3 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत