जिला उपायुक्त के निर्देशों के बाद भी पास के प्रदेशों में हो रही सूखे चारे की सप्लाई

0
162
Panipat News/Even after the instructions of the District Deputy Commissioner the supply of dry fodder is being done in the nearby states.
Panipat News/Even after the instructions of the District Deputy Commissioner the supply of dry fodder is being done in the nearby states.
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत :जिला उपायुक्त के निर्देशों के बाद भी पास के प्रदेशों में सूखे चारे की सप्लाई हो रही है। एक सप्ताह पूर्व जिले के हित मे जिला उपायुक्त पानीपत वीरेंद्र दहिया ने जिला पानीपत के आसपास के प्रदेशों में सूखे चारे की सप्लाई पर प्रतिबंध करने का नोटिस जारी किया था। नोटिस द्वारा सूचित किया गया था कि कोई भी व्यक्ति यदि सूखे चारे की सप्लाई करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला उपायुक्त ने कहा था कि पास के प्रदेशों में चारे की सप्लाई से जिला में पशुओं के चारे की भारी कमी पड़ जाती है, इसलिए सप्लायरों को सख्त निर्देश देते हुए सूचित किया जाता है कि इस तरह की सप्लाई पास के प्रदेशों में करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, परंतु निर्देशों के बाद भी पास के प्रदेशों में सूखे चारे की सप्लाई की जा रही है।