Essay Writing On Environment Day : पर्यावरण दिवस पर निबंध लेखन के विजेता बच्चों को डीईओ ने किया सम्मानित

0
248
Panipat News/Essay Writing On Environment Day
Panipat News/Essay Writing On Environment Day
Aaj Samaj (आज समाज),Essay Writing On Environment Day,पानीपत: हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पानीपत द्वारा जिला शिक्षा विभाग पानीपत के सहयोग से पॉलीथिन मुक्त अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड पानीपत में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य मनीष आर्य ने की। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया और डिप्टी डीईओ राजबीर सिंह, बीईओ पानीपत बिजेंद्र हुड्डा व बीआरसी पानीपत बिक्रम सहरावत और एईई अजय अहलावत और कुलदीप सिंह ने बच्चों को चैक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के विजेता बच्चों का पुरस्कार समारोह हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पानीपत के एईई अजय अहलावत एवं एईई कुलदीप सिंह की देखरेख में हुआ।
  • पॉलीथिन मुक्त अभियान के तहत जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता हुए शामिल
  • दीपांशी जाटल स्कूल और अक्षिता सिवाह कन्या स्कूल को मिला दस हज़ार का पुरस्कार

सिंगल पॉलिथिन प्रयोग को रोकना होगा

डीईओ पानीपत कुलदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पानीपत द्वारा आयोजित पॉलीथिन मुक्त अभियान की सफलता के लिए हर इंसान को ज़िम्मेदारी लेनी होगी। हमें सिंगल पॉलिथिन प्रयोग को रोकना होगा। पर्यावरण संरक्षण की दिशा हमें पेड़ पौधे लगाने होंगे। डिप्टी डीईओ राजबीर सिंह ने बताया कि एक जागरूक इंसान के नाते हमें प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करना होगा और दूसरों को भी इसके कम प्रयोग के प्रति जागरूक करना होगा तभी हम अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं। बीईओ पानीपत बिजेंद्र हुड्डा ने सभी अध्यापकों, अभिभावकों व बच्चों को प्लास्टिक प्रयोग ना करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया। एईई कुलदीप सिंह ने सभी का स्आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीईओ बिजेंद्र हुड्डा, बीआरसी पानीपत बिक्रम सहरावत, प्राचार्य पवन आर्य, जिला कॉर्डिनेटर प्रदीप मलिक, शक्तिधर सिंह, सुरेंद्र राठी, हरिओम, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड पानीपत विनोद कुमार, अनुज, शुभम, आदि मौजूद रहे।

ये रहे परिणाम

प्रतियोगिता के कॉर्डिनेटर प्रदीप मलिक ने बताया कि जिला स्तरीय निबंध लेखन में सीनियर ग्रुप में राजकीय स्कूल जाटल के छात्रा दीपांशी जाटल स्कूल ने प्रथम, मन्नत एसडीवीएम हुडा स्कूल ने द्वितीय और आर्यन राजकीय स्कूल तहसील कैंप पानीपत ने तृतीय स्थान प्राप्तकर क्रमशः दस, साढ़े सात व पाँच हज़ार रुपए पुरस्कार प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप में राजकीय कन्या स्कूल सिवाह की छात्रा अक्षिता ने प्रथम, युक्ति जैन डॉ एमकेके आर्य स्कूल मॉडल टाउन ने द्वितीय और नीतीश मुखिया राजकीय स्कूल अलूपुर नैन ने तृतीय स्थान पर रहते हुए क्रमश दस, साढ़े सात और पाँच हज़ार रुपए पुरस्कार प्राप्त किए।