पानीपत। आर्य महाविद्यालय में शनिवार को रसायन विभाग व रमन केमिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान मे निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में साइबर क्राइम रोकथाम, साइंस इन इन्क्रीसिंग मिल्क प्रोडक्शन, संधारणीय कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा, प्राचीन भारतीय विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी जैसे तमाम विषयों पर विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल की भूमिका डॉ गीतांजलि धवन, डॉ अनिल कुमार, प्रो शिखा गर्ग व प्रो सुदेश ने निभाई।
प्रतियोगिता में मेडिकल, नॉन–मेडिकल के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रसायन विभाग के विभागद्यक्ष डॉ अनिल वर्मा एवं सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने बताया की प्रतियोगिता में 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया वहीं 10 विद्यार्थियों का चयन 25 सितंबर को होने वाली जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए किया गया। उन्होंने बताया की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा ऋतु, धारवी पांचाल, रूहानी, देवांशी गोयल, बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा किट्टु शर्मा, मुस्कान मित्तल, सृष्टि, राधिका, वहीं बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा मोना और खुशी रावल का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। इस अवसर पर मेडिकल व नॉन-मेडिकल विभाग के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।