डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में अंग्रेजी विषय पर प्रकृति एंव पर्यावरण पर विचाराभिव्यक्ति प्रतियोगिता आयोजित

0
218
Panipat News/Essay competition organized at Dr. MKK Arya Model School
Panipat News/Essay competition organized at Dr. MKK Arya Model School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में गुरुवार को कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी विषय में ‘प्रकृति एवं पर्यावरण’ पर अंतरसदनीय विचाराभिव्यक्ति का आयोजन किया गया। चारों सदनों आस्था, निष्ठा, अहिंसा और शक्ति के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बारी-बारी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच का संचालन सभी सदनों के विद्यार्थियों के द्वारा किया गया।

हर किसी को यह जानना चाहिए कि हमारे पर्यावरण की रक्षा कैसे करें

इस क्रियाकलाप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है, इतना ही नहीं इस कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों को प्रकृति और पर्यावरण के महत्व से अवगत कराया गया कि पर्यावरण पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व में एक अहम भूमिका निभाता है और यह मनुष्य, जानवरों और अन्य जीवित चीजों को स्वाभाविक रूप से विकसित करने में मदद करता है, लेकिन मानव की कुछ बुरी और स्वार्थी गतिविधियों के कारण, हमारा पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। यह सबसे महत्वपूर्ण विषय है कि हर किसी को यह जानना चाहिए कि हमारे पर्यावरण की रक्षा कैसे करें, ताकि इसे हमेशा के लिए सुरक्षित रखा जा सके।

अधिक पेड़ लगाए और प्रदूषण के कारणों पर अंकुश लगाए

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था सदन, द्वितीय शक्ति, तृतीय अहिंसा व चतुर्थ स्थान निष्ठा सदन ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पृथ्वी पर स्वस्थ जीवन के अस्तित्व में पर्यावरण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पृथ्वी विभिन्न जीवित प्रजातियों का घर है और हम सभी भोजन, हवा, पानी और अन्य जरूरतों के लिए पर्यावरण पर निर्भर हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाए और प्रदूषण के कारणों पर अंकुश लगाए। विद्यालय की शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया और भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।