Environmental Protection Message : बड़ौली स्कूल में त्रिवेणी लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश 

0
261
Panipat News-Environmental Protection Message
Panipat News-Environmental Protection Message
Aaj Samaj (आज समाज),Environmental Protection Message, पानीपत:शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौली में पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौली में पौधारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्या मधु बाला एवं संचालन ईको क्लब प्रभारी ममता देवी ने किया। कार्यवाहक प्राचार्या मधु बाला ने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए पौधारोपण विकल्प को चुनने की बात कही। क्योंकि स्वच्छ हवा के लिए हमें वृक्षों की ही जरूरत होती है जो हमें ऑक्सीजन देते हैं। उन्होंने बच्चों से पर्यावरण को हरा भरा बनाने की बात कही।
  • पर्यावरण को हरा भरा बनाएं छात्र : मधुबाला

विद्यालय परिसर में त्रिवेणी लगाई गई

पौधारोपण अभियान में विशेष तौर पर डीओसी कब हरिओम और कला शिक्षक सुरेंद्र राठी मौजूद रहे। जिला कोऑर्डिनेटर फाइन आर्ट लेक्चरर प्रदीप मलिक ने बच्चों और अध्यापकों से जीवन के शुभ अवसरों पर पौधे लगाने की अपील की। मलिक ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में त्रिवेणी लगाई गई। उन्होंने बताया कि डीओसी कब हरिओम वास्तव में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहें हैं। डीओसो कब पानीपत हरिओम ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ हवा की आवश्यकता होती है। इसके लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा।

पौधे लगाकर उनका पालन पोषण करना होगा

उन्होंने बताया कि हमें ज़्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनका पालन पोषण करना होगा। कला अध्यापक सुरेंद्र राठी ने कहा कि पौधारोपण द्वारा जहां हम स्वस्थ रहते हैं वही दूसरी ओर हमारा पर्यावरण हरा भरा रहेगा। राठी ने बताया कि हमें बरसात के दिनों में अपने घर आँगन या स्कूल में पौधे लगाने चाहिये। इस अवसर पर मधु बाला, गायत्री, सुनीता, प्रीति, सुदेश, दीपिका धवन, राम नरेश, रवींद्र कुमार, प्रदीप मलिक, ममता देवी, जसबीर मलिक, दिलावर सिंह, ऋषि पाल, विजेंद्र कुमार, राकेश कुमार, प्रियंका मान, कुसुम, विजय कुमार हेड टीचर, विरेंद्र कुमार, रेनु अत्री आदि मौजूद रहे।
  • TAGS
  • No tags found for this post.