हर्बल बॉटनिकल गार्डन में इको क्लब के पर्यावरण प्रहरियों ने श्रमदान किया

0
221
Panipat News/Environmental guards of Eco Club did Shramdaan in Herbal Botanical Garden
Panipat News/Environmental guards of Eco Club did Shramdaan in Herbal Botanical Garden
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इको क्लब के अंतर्गत हरित अभियान व स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के हर्बल बॉटनिकल गार्डन में इको क्लब के पर्यावरण प्रहरियों ने श्रमदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्या डॉ रितु नेहरा ने की व कार्यक्रम का संचालन ग्रीनमैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने किया। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि इको क्लब के अंतर्गत 50 से अधिक विद्यार्थियों ने हर्बल बॉटनिकल गार्डन में बसन्त ऋतु के आगमन पर स्वच्छता अभियान के तहत हर्बल गार्डन में सूखे पत्तों को उठाकर जैविक खाद केंद्र में डाला गया व पौधों की नुलाई-गुड़ाई, सफाई की गई।

50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया

प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि इको क्लब के अंतर्गत हमारा उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भविष्य के जागरूक पर्यावरण प्रहरी बनाना है। ये युवा महाविद्यालय में शिक्षा के साथ – साथ पर्यावरण संरक्षण के कामो में लगातार रुचि लेते हैं। कार्यवाहक प्राचार्या डॉ रितु नेहरा ने प्रोफेसर दलजीत कुमार, डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली व इको क्लब के विद्यार्थियों की महाविद्यालय को चमकाने के काम में लगातार लगे रहने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि ऐसे अच्छे अभियानो से सीख लेते हुए अपने महाविद्यालय व पानीपत जिले को स्वच्छ बनाना है। आज के श्रमदान अभियान में ग्रीनमैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार, डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली,नवनीत, शिखा, रेणु, पूजा, ,अंजनी, कविता, शिवानी, सलमा, नवनीत कौर, अनु सहित 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।