देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय में पर्यावरण प्रहरियों ने श्रमदान किया

0
341
Panipat News/Environmental guards did shramdaan in Deshbandhu Gupta Government College
Panipat News/Environmental guards did shramdaan in Deshbandhu Gupta Government College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इको क्लब के अंतर्गत हरित अभियान व स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के मुख्य लॉन व हर्बल गार्डन में इको क्लब के पर्यावरण प्रहरियों ने श्रमदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्या डॉ रितु नेहरा ने की व कार्यक्रम का संचालन ग्रीनमैन सहायक प्रो. दलजीत कुमार ने किया। प्रो. दलजीत कुमार ने बताया कि इको क्लब के अंतर्गत लगभग 60  विद्यार्थियों ने मुख्य लॉन व हर्बल गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमे हर्बल गार्डन की नुलाई, सफाई, पौधों को सर्दी से बचाने के लिए तिरपाल से कवर किया गया।

विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई

प्रो. दलजीत कुमार ने कहा कि इको क्लब के अंतर्गत हमारा उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भविष्य के जागरूक पर्यावरण प्रहरी बनाना है। ये युवा महाविद्यालय में शिक्षा के साथ – साथ पर्यावरण संरक्षण के कामो में लगातार रुचि लेते हैं। डॉ तकदीर सिंह ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि स्वच्छता अभियान से सीख लेते हुए अपने महाविद्यालय व पानीपत जिले को स्वच्छ बनाना है।आज के स्वच्छता अभियान श्रमदान अभियान में सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार, डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली, नवनीत, शिखा, रेणु, पूजा, विजय, गुलजार, अंजनी, कविता, शिवानी, सलमा, नवनीत कौर, अनु सहित 60 से अधिक विद्यार्थियों ने श्रमदान में भाग लिया।