Panipat News जितने ज्यादा पौधे लगेंगे उतना पर्यावरण स्वच्छ एवं हरा भरा रहेगा : निर्मल दत्त

0
182
environment clean and green
पानीपत। विद्या भारती मॉडर्न स्कूल खादी आश्रम में गुरुवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा निर्मल दत्त, खादी कार्यकर्ता, विद्यालय की मुख्य अध्यापिका मीनाक्षी, अध्यापिका जसनीत, शालिनी, गीता व अध्यापक विक्रम व विद्यार्थी उपस्थित रहे। बच्चों ने कई प्रकार के पौधे लगाए। विद्यालय अध्यक्षा निर्मल दत्त ने बच्चों को बताया कि पेड़ हमारे लिए जरूरी है। पौधों का इंसान और कुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ हमें फल, फूल, छाया, लकड़ी और जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं। जितने ज्यादा पौधे लगेंगे उतना पर्यावरण स्वच्छ एवं हरा भरा रहेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि बारिश के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने प्रतिज्ञा ली कि वह अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएंगे व पेड़ों के कटने से बचाएंगे।