आईबी पीजी कॉलेज में विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में उद्यमिता कौशल कार्यक्रम आयोजित
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में करियर एवं प्लेसमेंट इकाई आईबी (एल) पब्लिक स्कूल पानीपत एवं मेधा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में उद्यमिता कौशल प्रोग्राम करवाया गया। इस प्रोग्राम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग, जयश्री गर्ग प्राचार्या, आईबी (एल) पब्लिक स्कूल, पानीपत, अतुल मित्तल पीपी इंटरनेशनल, गौरव अरोड़ा वुडार्ट्स फर्निशिंग, सागर कालरा आर्च फैब्स ड्रीम लिविंग, डॉ अर्पणा गर्ग एवं पीयूष द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। अतिथियों को तुलसी का पौधा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
व्यवसाय से जुड़ी सारी जानकारियां दी
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि विश्वभर में प्रतिवर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है। इस दिवस के आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य युवाओं को आवश्यक कौशल बढ़ाने के महत्व को समझने में मदद करना है ताकि उन्हें रोजगार कार्य और उद्यमिता के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मदद मिल सके इसी के तहत हमने अपने महाविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक उद्यमिता कौशल प्रोग्राम करवाकर उनको व्यवसाय से जुड़ी सारी जानकारियां दी। इस प्रोग्राम में विद्यार्थियों को व्यवसाय से जुड़ी जैसे व्यवसाय शुरू करने का ज्ञान,ग्राहक को समझना और बाजार की मांग को कैसे समझा जाए इत्यादि बताया गया।
ज्ञान एवं कौशल के अभाव में वह आगे नहीं बढ़ पाते
इस अवसर पर करियर एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ अर्पणा गर्ग ने कहा कि हमारा महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि अनेक युवा नौकरी करने की बजाए अपना व्यवसाय करना पसंद करते हैं और ज्ञान एवं कौशल के अभाव में वह आगे नहीं बढ़ पाते। इसलिए हमने आज विद्यार्थियों के व्यवसाय के सपने को पूरा करने के लिए ऐसा उद्यमिता कौशल प्रोग्राम करवाया इसमें न केवल उनको उद्यमी का ज्ञान दिया बल्कि इसके बाद उनको मेधा फाउंडेशन के साथ मिलकर 10 घंटे का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
मजबूरन अपनी क्षमता से कम स्किल्स वाली नौकरी में काम करना पड़ता है
इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को उद्यमी बनने की स्किल्स, बाजार और ग्राहक को समझने की कला, अपने व्यवसाय को अद्वितीय बनाना आदि गतिविधियां करवाई जाएंगी, ताकि विद्यार्थी अपना व्यवसाय करके आत्मनिर्भर बन सके। इस प्रोग्राम के मुख्य वक्ता गौरव अरोड़ा, अतुल मित्तल एवं सागर कालरा रहे। उन्होंने कहा कि विश्व युवा कौशल दिवस विश्व के युवाओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। विश्व के युवा आज के समय में बहुत ज्यादा बेरोजगार हैं और उनकी बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि उनको मजबूरन अपनी क्षमता से कम स्किल्स वाली नौकरी में काम करना पड़ता है।
युवाओं में स्किल्स विकसित करने की अति आवश्यकता
उन्होंने यह भी कहा कि भारत में युवाओं में स्किल्स विकसित करने की अति आवश्यकता है, ताकि वह स्वयं का व्यवसाय शुरू करके अपने आप को तो आत्मनिर्भर बनाए साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकें। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी भारतीय संस्कृति में स्किल्स के महत्व को रेखांकित किया है। इस प्रोग्राम में मंच का संचालन प्रो.माधवी द्वारा किया गया। इस प्रोग्राम के सफल आयोजन में प्लेसमेंट एवं करियर इकाई के सदस्यों प्रो.पवन कुमार, प्रो.शर्मिला यादव, प्रो. निशा, प्रो. रुचिका ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो. निधान सिंह, प्रो. मानसी, प्रो. दीपाली एवं आईबी (एल) पब्लिक स्कूल, पानीपत के अध्यापकगण आदि मौजूद रहे।