आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। अपोलो इंटरनेशनल स्कूल में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत वल्र्ड यूथ स्किल डे के अवसर पर उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों सफल होने वाले उद्यमियों सहित अन्य लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। प्रधानाचार्या रजनी शर्मा ने कहा जीवन सफल लोगों की प्रेरणा हमें हमें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा भी आवश्यक है। शिक्षित व्यक्ति के कार्य प्रणाली दूसरों से भिन्न होती है। उन्होंने  बच्चों को कहा कि वे अपने माता पिता के पुस्तैनी कार्यों में हाथ बटाएँ और उस कार्य को सिखने का प्रयास भी करेंगे तो जीवन सफल अवश्य बनेगा। इसमें मुख्य रूप से आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रमुख दीपक सुहाग, शिक्षक संदीप भाटिया, निर्यातक कौशल शर्मा शामिल थे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन